INTERNSHIP
INTERNSHIP
NCTE - Norms and Regulation- 2014 के अनुसार बी.एड कार्यक्रम से बदलकर २ वर्ष हो गया. जिसका मुख्य हेतु शिक्षण प्रशिक्षण के द्वारा शिक्षा देकर प्राथिमक से लेकर उच्च शिक्षण तक गुणवता में सुधार लाना.
इसके लिए NCTE २० हफ्ते का सघन इन्टर्नशिप कार्यकम की रुपरेखा बनाया.जो बी.एड के दो वर्ष में कूल ४ सेमेस्टर में विविध समय पर आयोजित करने के लिए.
संकल्पना-
१९९० में माननीय श्री चंद्रशेखर के समय भारत सरकार शिक्षण की स्थिती जानकर। शिक्षा में बदलाव लाने का विचार किया। इसके लिए १९९० में बिहार के शिक्षण शास्त्री आचार्य राममूर्ति के अध्यक्ष के द्वारा रास्ट्रीय शिक्षण निति समीक्षा कर एक अभ्यास बनाया। यह सिमिति शिक्षण में तालीम के साथ वास्तविकता का संबध कम होने के कारन , क्षेत्रे समस्या को कैसे सुधारे उसका ज्ञान देने के लिए यह कार्यकम बनाया जिससे इस प्रकार के तालीम में सुधार हो.
यह माडल प्रोफ़ेसर राममूर्ति के द्वारा दिया गया. इंटर्नशिप तालीम अर्थार्त कोई भी संस्था सेवा के साथ वास्तविकता अनुभवो पर आधरित प्रायोगिक पद्धति द्वारा लम्बे समय तक चलती क्षेत्र की योय्ग एवं व्यवहारिक तालीम.
हेतु
- विधालय वातावरण के साथ परिचित हो.
- प्राप्त ज्ञान का व्याहारिक जीवन में प्रयोग करे।
- विधालय व्यवस्था के कार्यो से परिचित हो तथा अनुभव प्राप्त करे.
- विधार्थी तरीके आत्मविश्वास आये.
- मुक्त रूप से विषयवस्तु का अधयन करे.
Comments
Post a Comment