INTERNSHIP WORK

INTERNSHIP करने के पहले का कार्य अध्यापक को जो विधालय दिया गया है. उस विधालय में जाकर मुलाकात करे. तथा प्रचार्य एवं शिक्षक से मिलकर समस्या दूर करने का सहभागी हो. उस समय पर प्रत्येक विधार्थी के आयोजन नोध्पोथी देखना तथा उसपर हस्ताक्षर करना. तथा अध्यनन अवलोकन मूल्याकन हो रहा है की नहीं। इसके लिए इंटर्नशिप कार्यकम को अपने पास रखे. प्रत्येक विधार्थी के कम से कम पाच पाठ का अवलोकन करे. intersheep से संबधित कार्यक्रम के बारे में कॉलेज के प्रिंसिपल के पास मिलकर या फ़ोन कर बताये. intersheep के समय विधालय के प्रिंसिपल के साथ मुलाकात ले ले . INTERNSHIP पूर्ण करने के बाद का कार्य प्रत्येक विधार्थी को इंटर्नशिप के समय किये हुए कार्यो का येहवाल पूर्ण करने का मार्गदशन दे. प्रत्येक विधार्थी विधालय में रोज जाये तथा उसका येहवल तथा कार्य मूल्याकन करने के लिए निश्चित किया हुआ मूल्याकन पत्र का उपयोग...